रुद्रपुर, मार्च 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित सर्विसेज एंड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रविवार को सुरेंद्र के आतिशी शतक ने कवर ड्राइव क्रू टीम को बड़ी जीत दिलाई है। वहीं दूसरे मैच में एसएससी गदरपुर ने सिडकुल एसोसिएशन को मात देकर जीत हासिल की है। रविवार को एमिनिटी स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर पहला लीग मैच कवर ड्राइव क्रू और सामिया टाइगर टीम के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इसमें सुरेंद्र बिष्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद पर 7 छक्के और 10 चौकों की सहायता से 119 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सामिया टाइगर रुद्रपुर की पूरी टीम 111 रनों पर आउट हो गई। कवर ड्राइव क्रू टीम की तरफ से चंदन ने 3, सूरज सिंह ने 2 विकेट लि...