रांची, अक्टूबर 10 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के स्वास्थ्य एवं खेल क्लब ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया। उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। जूनियर विंग में कक्षा 1, 4 और 5 के छात्रों के लिए ध्यान और योग सत्र और कक्षा 3 के छात्रों के लिए इमोजी के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता हुई। दीपशिखा के दिव्यांग बच्चों को प्रतिभा दिखाने और दीवाली थीम पर हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाकर मंच दिया गया। प्राचार्या समिता सिन्हा ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान किए गए प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...