रांची, नवम्बर 21 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के बच्चों ने विभिन्न योग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा दूसरी की छात्रा शान्वी शॉ ने 25वीं सब जूनियर एवं जूनियर राज्य योगासन खेलकूद चैंपियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्रों ने रांची योग कल्चर द्वारा आयोजित 29वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल एवं क्लब योगा चैंपियनशिप के ए और बी दोनों श्रेणियों में उत्कृष्ण प्रदर्शन किया। यह जीत बच्चों में उनकी लगन, अनुशासन और उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती है। प्राचार्या समिता सिन्हा ने शान्वी तथा सभी प्रतिभागियों की निरंतर मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग बच्चों में अनुशासन एवं उनके समग्र विकास को सुदृढ़ करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...