रांची, सितम्बर 12 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी के बच्चों ने उत्साह के साथ शुक्रवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया। स्कूल में बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स आमंत्रित थे, स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ट्राई-पिलर्स रैंप वॉक रहा, जिसमें दादा-दादी/नाना नानी, माता-पिता और बच्चों ने सात रंगों के परिधानों में एक साथ मंच पर चलकर एकता और संयुक्त परिवार को दर्शाया। प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि दादा-दादी दिवस मनाने से बच्चे अपने मूल और जड़ों से जुड़े रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...