रांची, जनवरी 27 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने अपने अनुशासन और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य नाटक के द्वारा विद्यार्थियों ने भारत की समृद्ध विरासत और प्रगति को भी उजागर किया। प्राचार्या समिता सिन्हा ने संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने, अतीत के बलिदानों का सम्मान करने और एक उज्जवल भविष्य के निर्माण करने को कहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...