रांची, मई 9 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के कला, संस्कृति और साहित्य क्लब ने राष्ट्रगान के रचयिता और भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयंती मनाई। जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मधुर हिंदी गीत गाया, नृत्य प्रस्तुत किया और उनकी प्रसिद्ध कविता का सस्वर वाचन किया। सीनियर विंग में रवींद्रनाथ ठाकुर की कविताओं पर आधारित वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में विरासत के प्रति सम्मान, समरसता, स्वतंत्रता और रचनात्मकता के आदर्शों को सुदृढ़ करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...