धनबाद, सितम्बर 8 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। मुखिया विजय कालिंदी ने रविवार को सुरूंगा दुर्गामंदिर के पास शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पंचायत सचिव हरिश्चंद्र दुसाध, झामुमो नेता चंडीचरण देव, आसमान देव, पशुपति देव, अजय देव, गौतम देव, योगेश देव, विकास देव, राजाराम देव, प्रदीप देव, ज्ञानेन्द्र देव आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...