मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार की सुबह सुरुचि का नई दिल्ली से शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सुरुचि की मां-पापा एंबुलेंस से शव लेकर पहुंचे थे। साथ में छात्रा के दोनों छोटे भाई भी थे। शव को सफेद कपड़े में लपेटे देखकर दादा-दादी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी, जिन्हें आसपास के लोग ढांढस बंधा रहे थे। दोपहर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दादा गणेशी साह ने मुखाग्नि दी। इधर, सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी और जदयू युवा अध्यक्ष संजय साह ने शोक संवेदना जताई है। गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में छात्रा सुरुचि कुमारी और उसके नाना विजय राय व नानी कृष्णा देवी की कुचलकर मौत हो गई थी। तीनों कुम्भ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। शवों का ...