मथुरा, दिसम्बर 3 -- थाना सुरीर के अंतर्गत गांव भदनवारा मार्ग स्थित छबि गेस्ट हाउस में उस समय भगदड़ मच गयी। बाराती और कन्या पक्ष के कुछ लोगों में जमकर लात-घूंसे व डंडे चलने और पथराव से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सोमवार रात सुरीर क्षेत्र स्थित छवि गेस्ट हाउस में जेवर के गांव फरैदा से एक बारात आयी थी। शादी समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था। ग्रामीण बरातियों का स्वागत सत्कार कर रहे थे। तभी कन्या पक्ष की तरफ से शादी समारोह में शामिल होने आये कुछ लोग और लड़का पक्ष के लोगों में डीजे पर डांस करने को लेकर कहा सुनी हो गयी। बातों ही बातों में गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लात घूंसे चले और पथराव हो गया। इससे शादी समारोह में अफरा तफरी मच गयी तो करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों ...