मथुरा, दिसम्बर 28 -- कस्बा सुरीर में मथुरा-नौहझील मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के समीप सड़क किनारे अलाव ताप रहे तीन लोगों को थार सवार युवक ने कुचल दिया। घटना से अफरातफरी मच गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ लोग सुरीर में मथुरा-नौहझील मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के समीप सड़क किनारे घर के बाहर अलाव जलाकर ताप रहे थे, तभी नौहझील की तरफ से आयी एक थार गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गयी। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। हादसे में बेनामी उम्र करीब 60 वर्ष, राजेंद्र उम्र करीब 60 वर्ष, शशि उम्र करीब 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजन व ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। गंभीर हालत को देखते ...