देहरादून, मई 14 -- सुराज सेवा दल ने हरिद्वार नगर निगम में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सचिवालय गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। गढ़वाल आयुक्त ने दल के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि हरिद्वार नगर निगम में 58 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। यह प्रकरण न केवल भ्रष्टाचार से संबंधित है, बल्कि हनी ट्रैप जैसा भी है, इस पूरे प्रकरण की ईडी और सीबीआई से जांच करवाई जाए तो इस जांच पर हजारों करोड रुपए का पर्दा फांस होगा। दल के उपाध्यक्ष अजय मौर्य ने बताया कि एक प्रमाण पत्र बनाने में लोगों के जूते चप्पल घिस जाते हैं, पटवारी हाथ नहीं आता है, लेकिन हरिद्वार कूड़े की जमीन, जिसमें कूड़ा पड़ा रहता था, जिसको कोई...