देहरादून, नवम्बर 28 -- सुराज सेवा दल युवा मोर्चा ने शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को किशन नगर चौक पर दल के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर शिक्षा मंत्री व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सुराज सेवा दल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि एक वर्ष होने वाला है। इसके बाद भी सरकारी स्कूलों को अभी तक बजट आवंटन नहीं किया गया है। छात्र अभी भी फटे जूतों, फटी यूनिफॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। कहा कि छात्र किताब- कॉपी की कमी के साथ पढ़ाई करने पर मजबूर है। दल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रवृत्ति राशि महीनों से रुकी हुई। कई छात्रों के बैंक खाते तक नहीं खुल पाए हैं। स्कूलों में शौचालय, पीने का पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताएं भी नहीं हैं।महाम...