देहरादून, अगस्त 14 -- फोटो.... देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सुराज सेवा दल ने जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल का पुतला दहन किया। गुरुवार को सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में घटित घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। योग प्रशिक्षिका ज्योति मर्स की संदिग्ध मृत्यु हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट की पुष्टि हुई, लेकिन जांच सही तरीके से नहीं हुई। 11 वर्षीय अमित मौर्य की निर्मम हत्या में भी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों में रही है। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अपहरण और मारपीट में नेताओं पर हमला कर उन्हें मारने का प्रयास किया जिसकी जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा की हमारे समाज में कानून और व्यवस्था की स्थिति भयावह है। हल्द्वानी में ज्योति मर्स और अमित मौर्य...