हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नैनीताल जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ सुराज सेवा दल ने गुरुवार को एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से दिनदहाड़े मारपीट और धमकी देने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे जनता में भय का माहौल है और उनका पुलिस पर से विश्वास कम हो रहा है। सुराज सेवा दल ने प्रशासन से मांग की है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। जनपद में पुलिस की गश्त और सक्रियता बढ़ाई जाए, जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस दौरान शशि सिंह, विष्णु दत्त उपाध्याय, दीपक जो...