हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता सुराज सेवा दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी में घरों पर लाल निशान लगाए जाने का विरोध किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर धरना दिया। सुराज सेवा दल के तमाम कार्यकर्ता एसडीएम दफ्तर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद जोशी व कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि नालों के चौड़ीकरण के नाम पर शहर में रातों-रात कई घरों में लाल निशान लगाए गए हैं। जिससे शहर की कई कॉलोनियों के लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि नाला चौड़ीकरण के नाम पर घरों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तो इस...