अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस अभी सुरागरसी में जुटी है। सोमवार को बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया। शाम को परिवार ने जमथरा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया है। थाना क्षेत्र के मुमताजनगर निवासी राजगीर मिस्त्री का काम करने वाले महंगू प्रसाद चौरजिया (65 वर्ष) पुत्र स्व.हरिभजन का शव रविवार को दूसरी पहर लगभग साढ़े तीन बजे दराबगंज हाजीपुर सिंहपुर गांव क्षेत्र स्थित बेचनलाल चौरसिया के गन्ने के खेत में मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार से रेते जाने का घाव था और पास में ही रक्तरंजित चाकू मिला था। मृतक के बड़े बेटे ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्राथमिक पड़ताल में परिजनों ने बतया था कि वह रविवार को दोपहर बाद अप...