हरदोई, मई 10 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के गांव पौथेपुरवा मजरा महुरा कला में एक युवक गमछा का फंदा बना कर लटक गया। मृतक के पिता पिन्टू ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उनका बडा अविवाहित बेटा सर्वेश कुमार (20) बाहर मजदूरी के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसका शनिवार की सुबह गांव के बाहर दक्षिण दिशा में एक कैथा के पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ शव मिला। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर बारीकी से जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष सुरसा रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि परिजनों का घटना को लेकर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...