गुमला, नवम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के कोंडरा तेतरटोली के पास पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे पांच मवेशियों से लदी एक स्कॉर्पियो कार को जब्त किया। हालांकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे की है। जानकारी के अनुसार झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर मार्ग से एक काले रंग की स्कॉर्पियो में अवैध तरीके से मवेशी लोड कर लाया जा रहा था। कोंडरा के समीप पहुंचते ही वाहन के पिछले बाएं चक्के का बैरिंग टूट गया। जिससे चक्का अलग हो गया और स्कॉर्पियो बीच रास्ते में ही रूक गई। स्थिति देखकर चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही सुरसांग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी में लदे पांच मवेशी तथा स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने पशुओ...