गुमला, मई 5 -- कामडारा। कामडारा के सुरसांग स्थित सरना स्थल पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा रविवार को झंडा बदली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष निरल आईंद ने की। गांव के पाहन बुधवा खड़िया ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराया। मौके पर मंगल बरला, जितु मुंडा, महावीर सुरीन, सुरेश खड़िया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...