मधेपुरा, सितम्बर 22 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। रामपुर पंचायत से गुजरने वाली सुरसर बलुवाहा नदी के क्षतग्रिस्त पुल के पास रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान सुपौल के छातापुर निवासी सोनू कुमार (19) के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बाद नदी से शव बाहर निकाला। नदी से शव बाहर निकालने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर सीओ किसलय कुमार भी पहुंचे। जानकारी मिलने पर मृतक युवक के परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि एक युवक का नदी से शव बरामद हुआ है। युवक छातापुर का है। उन्होंने बताया कि युवक छातापुर थाना में दर्ज एक मामले में आरोपी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...