मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।कोसी नदी की सहायक सुरसर नदी में पिछले कई दिनों से पानी का बढ़ना जारी है। फिलहाल नदी पूरे उफान पर है। नदी का पानी खेतों में तेजी से फैल रहा है। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा। नदी में उफान से लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। शिशवा गांव के महादेव कुमार ने बताया कि नदी का पानी गुरकी हाट के पास पुलिया होकर दक्षिण दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। अगर पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो धान के फसलों का जलसमाधि लेना तय है। उसने बताया कि गांव के अधिकांश लोगों की जमीन नदी के दूसरी पार है। नदी पर पुल नहीं रहने से नाव के सहारे ही नदी पार करनी पड़ती है। नदी में तेज बहाव के कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। किसान जा...