सहरसा, अक्टूबर 8 -- सहरसा, हिटी। सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बडंगांव पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित महादलित टोला लक्ष्मीपुर गांव में सुरसर नदी का कटाव बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नदी की तेज धारा अब गांव के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई है और दर्जनों एकड़ उपजाऊ भूमि नदी में समा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से कटाव-रोधी कार्य की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड सदस्य प्रीति देवी और मुखिया प्रतिनिधि बौआ खां सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पानी घटते ही कटाव की रफ्तार और बढ़ जाती है, जिससे घर-बार छूटने का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार को सोनवर्षा सीओ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण के बाद आरओ सैयद बादशाह के साथ स्थल का निरीक्षण किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जल संसाध...