सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सुरसंड। सुरसंड सीएचसी में चिकित्सकों और संसाधनों की भारी कमी के बीच रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य ओपीडी की व्यवस्था है, जहां सोमवार को कुल 296 मरीजों ने इलाज कराया। इनमें 122 पुरुष और 174 महिलाएं शामिल थीं। इसके अलावा प्रसव के लिए 14 महिलाएं और आपातकालीन सेवा के लिए 21 मरीज पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. लालू कुमार ने बताया कि सोमवार को किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया गया। सुरसंड सीएचसी में चिकित्सकों की कमी लंबे समय से बनी हुई है। स्वीकृत छह पदों के मुकाबले वर्तमान में केवल तीन चिकित्सक ही कार्यरत हैं। इससे बढ़ती मरीज संख्या के बीच समय पर सभी को उपचार देना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। पांच वर्षों से महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है, जबकि प्रतिदिन बड़ी संख्या मे...