सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- सुरसंड। सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद जारी मतगणना ने सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगा दिया। क्षेत्र में लंबे समय से यह चर्चा थी कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है, परंतु मतों की अंतिम तस्वीर ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार लड़ाई सीधी जदयू और राजद के बीच सिमट गयी। अंततः जदयू प्रत्याशी प्रो. नागेन्द्र राउत ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोज़ाना को 23,667 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। प्रो. राउत को कुल 1,04,157 मत और दोज़ाना को 80,490 मत प्राप्त हुए। मतगणना शुरू होते ही सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की निगाहें टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर टिकी रहीं। हर राउंड के बाद चर्चा का केंद्र यही रहा कि अब तक कितने बूथों की गिनती हुई और कौन बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती राउंड में र...