सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सुरसंड। क्षेत्र में शारदीय नवरात्र महापर्व का शुभारंभ सोमवार को कलश स्थापना के साथ अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के बीच हुई। इस अवसर पर सुरसंड दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में पंद्रह हजार से अधिक कुंवारी कन्याओं द्वारा ऐतिहासिक कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें सुरसंड प्रखंड ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों व नेपाल सीमा से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा बाबा गरीब स्थान स्थित दुर्गा मंडप परिसर से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ऐतिहासिक बूढ़ा पोखर पहुंची। वहां कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल से अपने कलशों को भरकर पुनः दुर्गा मंडप परिसर लौटकर विधि-विधान के साथ आचार्यों के निर्देशन में कलश स्थापना की। इस दौरान वातावरण 'जय मां दुर्गा, 'जय माता दी के गगनभेदी नारों से गूंज ...