सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड 15 में पेयजल संकट से परेशान लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा। करीब तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष वार्ड पार्षद सोनाली कुमारी और उनके प्रतिनिधि मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नगर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, इससे रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि पाइप बिछाकर उचित स्थानों पर नल लगा दिए जाएं तो समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं विशेष रूप से नाराज दिखीं। उनका कहना था कि सुबह से ही पानी की व्यवस्था में लगना पड़ता है और इससे बच्चों की देखरेख व अन्य घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं। इसके अलावा विरोध करने वाले लोगों की तर...