सीतामढ़ी, जून 10 -- सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड क्षेत्र में सोमवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तेज रफ्तार में दौड़ता हुआ सीधे एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। इस अचानक हुई दुर्घटना के बाद घर के लोगों में चीख-पुकार मच गयी। जानकारी के अनुसार यह हादसा नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड-11 में लोहा पुल के पास हुआ। जहां रामाश्रय मुखिया उर्फ कारी मुखिया के घर में यह ट्रैक्टर घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ने पहले घर के बाहर खड़ी बाइक को कुचला। फिर ईंट की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। ट्रॉली समेत ट्रैक्टर का पूरा भार पड़ने से घर का दिवार टूट गया। इस हादसे में कारी मुखिया की पत्नी नैन कुमारी देवी (50 वर्ष) को सिर में गंभीर चोटें आईं। जबकि लालबाबू की सात वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी का हाथ टूट गया। इसके अलावा रामस्वरूप की पत्नी इंद्...