सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- सीतामढ़ी। जिले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप में एसपी अमित रंजन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में बढ़ी अपराधिक वारदातों में पुलिस पर उठ रहे सवाल के बीच एसपी ने एक थानेदार समेत तीन अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी द्वारा सबसे बड़ी कार्रवाई सुरसंड थानेदार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय पर की गई है। उन्हें तत्काल कार्य में लापरवाही, अनुसंधान में रुचि नही लेने व वारंट के निष्पादन में कोताही बरतने आदि के आरोप में निलंबित किया गया है। उनपर लगे अपराधियों से सांठगांठ के आरोपों की जांच शुरू कर दी गयी है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के विरूद्ध लगातार अपराधियों से मिलीभगत की शिकायत मिल रही थी। हाल के दिनों में पकड़े गए कुछ बदमाशों ने भी उनके और अपराध...