सीतामढ़ी, मई 9 -- सुरसंड। जिला प्रशासन व सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के 14 नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घर पर छापेमारी की। छापेमारी टीम ने विभिन्न नर्सिंग होम व अल्ट्रासांऊंड जांच घरों से कई तरह की दवा, सिरिंज, अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासोनोग्राफी रिपोर्ट, लैपटाॅप प्रिंटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा की बोरी को जब्त किया गया। इसके अलावा पूर्व से सील किये गये खान क्लीनिक के कमरे के निकट दूसरे कमरे में ऑपरेशन थियेटर और उसके बगल के कमरे में अंग्रेजी दवा का भंडार पाया गया। सीएचसी प्रभारी डा.सिंह ने बताया कि उक्त आयूष चिकित्सक द्वारा अवैध तरीके से अंग्रेजी पद्धति से ईलाज और शल्यक्रिया किया जाता है। प्रभारी का कहना था कि पूर्व में भी कई सिजेरियन महिलाओं को वहां से बरामद करते हुये नर्सिंग होम को सिल करते हुये एफआईआ...