सीतामढ़ी, जून 23 -- सुरसंड,एसं। नगर पंचायत सुरसंड के एसएच 87 से मैदान टोल के लिये जाने वाली सड़क के मोड़ के किनारे रविवार को एक अज्ञात अर्द्धविक्षिप्त वृद्ध का अर्द्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर वहां स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ लग गयी। लोगों द्वारा काफी कोशिश के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी। नपं के वार्ड संख्या 17 निवासी सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी द्वारा शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर पीएसआई अभिजीत सिंह व पीएसआई राजीव कुमार पांडे सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव चौधरी व अन्य लोगों के मदद से शव को सीएचसी लाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ...