सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सुरसंड। थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव के वार्ड संख्या तीन में चोरों ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने तीन सहोदर भाइयों के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, टीवी सहित जरूरी कागजात चुरा लिए। घटना के संबंध में गृहस्वामी मो. सरफुद्दीन ने सुरसंड थाने में आवेदन दिया है। 11 जनवरी को वह अपने दोनों छोटे भाइयों मो. अजहरुद्दीन व मो. नूरुद्दीन, तीनों भाइयों की पत्नी और मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने सीतामढ़ी गए थे। जाते समय सभी कमरों व मुख्य द्वार में ताला लगाकर घर बंद कर दिया गया था। 14 जनवरी को लौटने पर मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर मां व तीनों भाइयों के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही घर में रखे सभी गोदरेज...