नई दिल्ली, जुलाई 24 -- एक्ट्रेस सुरवीन चावला कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनके कई पॉपुलर सीरियल और एकाध फिल्मों में काम करते देखा गया था। एक्ट्रेस ने शादी और बेटी के जन्म के बाद एक लंबा ब्रेक लिया और अब अब OTT पर जबरदस्ती वापसी की है। उन्हें हाल में पंकज त्रिपाठी के 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन में पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस वानी कपूर के साथ 'मंडला मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं। सुरवीन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही है। साथ ही बताया कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की।इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थी सुरवीन सुरवीन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, "एक वक्त था जब कास्टिंग काउच इतना आम हो गया था कि इंडस्ट्री से विश्वास उठ गया था। बाहर निकलना भी गंदा लगने ...