नई दिल्ली, मई 30 -- सुरवीन चावला मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह अभी क्रिमिनिटल जस्टिस 4 में नजर आ रही हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग किस तरह से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि साउथ में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह पतली हैं और उनका सीना फ्लैट है।साउथ में मिला रिजेक्शन सुरवीन हॉटरफ्लाई से बात कर रही थीं। साउथ में रिजेक्शन पर बोलीं, 'हां, मुझसे कहा गया था कि तुम बहुत पतली हो।, दुबली हो क्योंकि तुम्हारा सीना उभरा नहीं है। कुछ हिलेगा नहीं, कुछ भी उछलेगा नहीं। अभी ये थोड़ा ठीक तरह से होता है लेकिन पहले इतना सॉफिस्टिकेटेड नहीं होता था। उन लोगों ने मेरे मुंह पर ऐसा बोला था तो मैंने भी मुंह पर जवाब दिया।' सुरवीन आगे बोलती हैं, 'आप साउथ जाएंगे तो आपक...