लखीसराय, सितम्बर 7 -- बड़हिया,एक संवाददाता। नगर के जगदंबा पथ में स्थित शनि देव मंदिर के सामने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अभिनीति बिहार आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी का शुभारंभ किया गया। इस संस्थान की नींव बड़हिया के कुछ प्रतिभावान युवाओं ने प्रज्ञा एजुकेशन सेंटर के सहयोग से रखी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसका उद्घाटन दूरदर्शन के बड़े कलाकार एवं संगीतज्ञ डॉ अभय कुमार सुमन, पंकज भारद्वाज, नरेश कुमार, उमाशंकर सिंह, चंदन कश्यप एवं वार्ड पार्षद अमित शंकर ने संयुक्त रूप से किया। तदुपरांत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। स्वर साधना गुरुकुल की छात्राएं मुस्कान, निधि, जानवी और आराध्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीवी शो सुर संग्राम...