चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड मलेरिया जोन में आता है। बारिश होते ही इस क्षेत्र में मलेरिया का कहर जारी रहता है। जुलाई माह में अनुमंडल अस्पताल के लैब में 68 लोग मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम एवं सहिया द्वारा अलग से जांच किया जाता है। चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के केवल सुरबुड़ा गांव में एक दिन में 10 मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। जबकि चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में 11 से ज्यादा मलेरिया पीड़ित को भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं। वहीं सुरबुड़ा पंचायत के सुरबुड़ा गांव में एक दिन में 10 मलेरिया पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद शनिवार को विभाग द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का एक दल गांव में कैंप लगाने के लिए भेजा गया था। लेकिन गांव गई मेडिकल टीम ने केवल खानापूर्ति कर वापस...