चक्रधरपुर, जून 12 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने मुखिया तथा कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना, बागवानी योजना तथा पंचायत में संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया। बैठक में बीडीओ ने कर्मियों को निर्देश दिया कि बरसात से पहले हर हाल में बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण पूर्ण करा लें। क्योंकि बरसात शुरु होने के बाद कुआं निर्माण में कोई काम नहीं हो पाएगा। जिससे योजना अधूरा रह जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को लेकर कुआं का निर्माण हर हाल में पूर्ण कराएं। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना के लिए गड्ढा खोदाई का कार्य पूर्ण करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि बारिश शुरु होते ही...