घाटशिला, अगस्त 20 -- मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस में उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने के कारण मुसाबनी स्थित कंस्ट्रेटर प्लांट में अयस्क की कमी हो गई है। अयस्क की कमी के कारण विगत तीन दिनों से अयस्क की पिसाई बंद थी, मिल नहीं चल रही थी। मंगलवार को सही मात्रा में ताम्र अयस्क प्लांट को मिलने पर पुनः प्रथम पाली से है पिसाई प्रारम्भ हो गई है। मालूम हो कि मुसाबनी कंस्ट्रेटर प्लांट में हर दिन 1,000 टन ताम्र अयस्क की आवश्यकता पिसाई हेतु होती है। अब तक बंद की अवधि में सुरदा माइंस में जमा अयस्क के जरिए इस कमी को पूरा किया जाता रहा है। साथ ही साथ माइंस के पुनः खुलने के बाद उत्पादित अयस्क भी इस कमी को पूरा करता आया है। पंरतु अब सुरदा में बंद के दौरान जमा किया गया अयस्क खत्म होने के बाद अब सिर्फ वर्तमान में उत्पादित अयस्क के जरिए ...