घाटशिला, जनवरी 14 -- मुसाबनी, संवाददाता। इंडियन रिसोर्स लिमिटेड के पूर्व वेंडर्स ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर शेट्टी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि इंडियन रिसोर्स लिमिटेड आईआरएल के पुराने एवं पंजीकृत वेंडर हैं, हाल ही में आर के अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ट्रांसपोर्टेशन एवं लेबर सप्लाई हेतु कोटेशन देने को कहा गया था, जिसके अंतर्गत इसके बाद सभी ने निर्धारित समय में अपना कोटेशन प्रस्तुत किया परंतु स्थानीय वेंडर को जो जीरो किलोमीटर परिधि में आते हैं, इन्हें टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया गया, ना ही किसी प्रकार की कोई सूचना दी गई। इसके साथ ही अब तक लेबर सप्लाई का कार्य भी पुराने वेंडर्स को नहीं दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 2017 में इंडियन रिसोर्स लिमिटेड का कार्य बंद...