बिहारशरीफ, मई 8 -- सुरदासपुर में भूसे के ढेर से निकले सांपों के 38 बच्चे ग्रामीणों ने सभी सापों को मार डाला, देखने वालों को लगी रही भीड़ फोटो 08 शेखपुरा 01 - सुरदासपुर में सांपों को देखते ग्रामीण लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के सुरदासपुर गांव में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक घर में भूसे के ढेर से सांपों का जखीरा निकलने लगा। भारी मात्रा में सांपों के निकलने की सूचना मिलते ही लक्ष्मण चौधरी के घर के आगे तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक-एक घर में भूसे के ढेर से कुल 38 सांप के बच्चों को निकाला गया। सबसे दुखद पहलू यह रहा है कि ग्रामीणों की भीड़ ने इन सभी सांपों को मार डाला। हालांकि, एक साथ बड़ी संख्या में सांपों के निकलने को लेकर ग्रामीणों में भारी कौतूहल रहा। लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जब भूसे के ढेर की ...