सुपौल, जुलाई 5 -- गांव के ही बहियार में भैंस चराने के दौरान गुरुवार शाम को हुई घटना सुरजापुर वार्ड 14 के मिथिलेश यादव के रूप में हुई मृतक की पहचान समय पर पहुंचता अस्पताल तो बच सकती थी मिथिलेश की जान प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि सुरजापुर पंचायत के परसाबिल गांव में मिथिलेश यादव (30) वार्ड 14 की सांप काटने से मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम उस वक्त घटी जब मिथिलेश घर से पूरब बहियार में भैंस चराने गया था। इसी क्रम में उसे जहरीले सांप ने काट लिया और जहर पूरे शरीर में फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम गच गया है। परिजनों के मुताबिक रोज की तरह गुरुवार शाम मिथिलेश भैंस लेकर घर से पूरब बहियार गया था। भैंस चराने के दौरान वह खेत में मेड़ पर खड़ा हो गया। इसी दौरान एक विषैले सांप उसे डंस लिया। लेकिन सांप को मिथिलेश नहीं देख पाया ...