किशनगंज, जुलाई 24 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। किशनगंज यात्रा के क्रम में बुधवार को महामहिम राज्यपाल से राजद नेता व सांसद प्रतिनिधि रमीज रेजा सोनू ने मिल सुरजापुरी जाति को इबीसी में शामिल करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। सुरजापुरी मुस्लिम जाति को राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग (इबीसी ) सूची में शामिल कराने और केंद्र में अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) की श्रेणी में लाने की अनुशंसा की मांगों को लेकर राजद प्रदेश महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि कोचाधामन रमीज़ रजा सोनू ने महामहिम राज्यपाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया । सांसद प्रतिनिधि रमीज रेजा सोनू ने इस बाबत बताया कि पश्चिम बंगाल में सुरजापुरी मुस्लिम जाति नासिया सेख के नाम से राज्य और केंद्र दोनों की ओबीसी आरक्षण सूची में शामिल है, इसी के आधार पर रमीज़ रज़ा सोनू ने इस मांग की गंभीरता और तथ्यों के आधार पर मुख...