मुरादाबाद, जुलाई 2 -- सुरजन नगर-शरीफ नगर रोड के गढ्ढों से हाईवे पर हर दिन जाम लग रहा है। लोक निर्माण विभाग हाईवे को 10 मीटर चौड़ा करने के दावे कर रहा है लेकिन गड्ढा मुक्त करने की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल गढ्ढों से मुक्ति दिलाने की मांग की है। फोटो 3, ठाकुरद्वारा। सड़क के गढ्ढों से वाहनों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है और दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शीघ्र से शीघ्र इन गढ्ढों को भरवाया जाना चाहिए। राजकमल ,ग्राम प्रधान मानावाला फोटो 4 ठाकुरद्वारा। बेहद अफसोस की बात है कि लगातार दुर्घटनाएं होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग लापरवाह बना हुआ है। शीघ्र गढ्ढों को भरवा कर इस सड़क को दुर्घटना मुक्त किया जाना चाहिए। जाकिर प्रधान इनसेट फोटो 5 ठाकुरद्वारा। सड़क के खराब होने की वजह से सुरजन नगर जाना मुश्किल हो रहा है। ह...