मुरादाबाद, मई 24 -- शनिवार की सुबह लगभग दस बजे सुरजन नगर से ठाकुरद्वारा हाईवे पर ढूंढा नदी के पुल के पास अचानक एक पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से हाईवे की आधी सड़क बंद हो गई तथा बाकी बची सड़क से ही आने-जाने वाले वाहनों का निकलना हुआ। पेड़ गिरने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन शाम तक कोई वन विभाग का कर्मचारी सड़क पर गिरे हुए पेड़ को हटाने के लिए नहीं आया। यहां पर सवेरे से शाम तक पूरा दिन मार्ग अवरुद्ध रहा तथा आने जाने वाले वाहनों को सड़क के किनारे कच्चे रास्ते से भी गुजरना पड़ा। अचानक आमने-सामने से आए हुए वाहनों के कारण कई बार यहां पर वाहन चालकों को वाहन रोककर प्रतीक्षा भी करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...