मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- पवनपुत्र हनुमान की जयंती पर गुरुवार को सुरजन नगर में भगवान श्री रामचंद्र के जीवन पर आधारित राम कथा का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय भगवान श्री राम कथा का शुभारंभ पुलिस चौकी के पास स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ। कथा से पूर्व मंदिर में स्थापित की गई भगवान श्री राम, मां सरस्वती, हनुमान जी आदि की तस्वीरों के समक्ष हनुमान मंदिर के महंत वेद प्रकाश चौहान एवं कथा वाचक दुष्यंत त्यागी ने दीप प्रज्वलित किए इसके बाद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए, इसके उपरांत देर रात्रि को श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...