मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- नवरात्र के उपलक्ष्य में सुरजन नगर के झंडा चौक पर चल रही रामलीला में शुक्रवार को भगवान श्री रामचंद्र की बारात में बाल कलाकारों ने अनेक झांकियों का प्रदर्शन किया। यहां पर निकाली गई बारात में भगवान श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण, पवन पुत्र हनुमान, लंकापति रावण आदि झांकियों का प्रदर्शन किया गया। बारात का शुभारंभ झंडा चौक से किया गया तथा उसके उपरांत यह बारात होली चौक और मोहल्ला जोशियान से होते हुए पुलिस चौकी पर पहुंची। तदोपरांत बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार से निकलते हुए वापस झंडा चौक पर ही बारात का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...