मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ पर्व सुरजन नगर क्षेत्र में श्रद्धा एवं धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया गया। इस पर्व पर सभी पत्नियों अपने-अपने पतियों की लंबी आयु की कामना की। शुक्रवार की शाम को इस पर्व पर पूजा आदि सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजार महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजार में खरीदारी करने के लिए जयनगर, रामपुर घोगर, जटपुरा, महावतपुर, बेरखेड़ा, शेरगढ़, बल्लमगढ़, बहापुर, नाजर पट्टी, बंदे वाली मंडिया, कनकपुर, पीपली, दुल्हापुर, गुलाब नगर, सबलपुर, अमानताबाद आदि लगभग दो दर्जन गांवों की सैकड़ों महिलाएं पहुंची। बाजार में मिट्टी से तैयार करवों को सबका मन मोहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...