मुरादाबाद, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति, प्रेरणादायक एवं श्रद्धा पूर्वक मनाने के लिए सुरजन नगर में गुरुवार मोहल्ला माहीगिरान में स्थित मदरसा इस्लामिया अराबिया कमरुल उलूम में मदरसे के प्रधानाचार्य मास्टर अशफाक हुसैन एवं सहायक अध्यापक मौलाना नसीम अहमद के द्वारा छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कार्यक्रमों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में मदरसे की छात्राओं के देश भक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया। दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से देशभक्ति की प्रेरणादायक लघु नाटिकाओं का भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मास्टर अशफाक ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ का आना, आंधी तूफान आना एवं आग का लग जाने आदि से स्वयं एवं अपने परिवार के साथ मोहल्ले तथा गांव को सुरक्षित रखने के बारे मे जागरूक किया। कार्यक्रम में सुमैया, आफरीन, मे...