मुरादाबाद, अगस्त 25 -- सुरजन नगर में सोमवार को नहर के पास बूढ़े बाबा के स्थान पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में सुरजन नगर के साथ -साथ रामपुर घोगर, दुल्हापुर, सबलपुर, अमानताबाद, गुलाब नगर, जयनगर, बल्लमगढ़, बलिया, नाज़र पट्टी, बहापुर, कनकपुर, बंदे वाली मंडिया, जटपुरा, महावतपुर, शेरगढ़ आदि लगभग दो दर्जन गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा के स्थान पर प्रसाद चढ़ाकर महंत से आशीर्वाद लेकर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। छोटे-छोटे बच्चों ने झूलों में झूलने का आनंद लेते हुए यहां पर बिकने वाली मिठाइयां आदि का लुफ्त उठाया। मेले की व्यवस्था देखने वाले धर्मेंद्र सैनी, राजेश सैनी, जितेंद्र सैनी, नरेंद्र सैनी आदि ने सूजी के हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...