मुरादाबाद, मई 10 -- क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गर्मी पड़ रही थी। प्रतिदिन तापमान बढ़ने के कारण अत्यधिक गर्मी से सुरजन नगर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान हो रहे थे। शनिवार सुबह से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद दोपहर बाद अचानक आसमान में गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई और इसके बाद शाम बारिश तेज हो गई। करीब दो घंटे तक लगातार बारिश होती रही। बारिश होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...