मुरादाबाद, अगस्त 25 -- पशुओं में चल रही बीमारियों को दूर करने और वातावरण की शुद्धिकरण के लिए सोमवार को सुरजन नगर में यज्ञ यात्रा का आयोजन किया गया। यज्ञ यात्रा से पहले माता चामुंडा देवी के मंदिर पर हवन-पूजन का कार्यक्रम हुआ। हवन-पूजन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं एवं युवतियों की भी अत्यधिक भागीदारी रही। माता चामुंडा देवी की आरती के साथ हवन पूजन के कार्यक्रम का समापन हुआ तथा इसके बाद रिक्शा में एक बड़े से हवन कुंड को रखकर यज्ञ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यज्ञ यात्रा श्रद्धालुओं के साथ यहां से प्रस्थान कर बस स्टैंड, पुलिस चौकी, ताज मार्केट, झंडा चौक, मुख्य बाजार एवं मोहल्ला जोशियांन से होते हुए वापस अपने स्थान पर समाप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...